नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

जामताड़ा कोर्ट . रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फतेहपुर के एक बेरोजगार युवक से एक लाख तीन हजार रुपया ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त बेरोजगार युवक पप्पु कुमार ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में आवेदन देकर पीसीआर दायर किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

जामताड़ा कोर्ट . रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फतेहपुर के एक बेरोजगार युवक से एक लाख तीन हजार रुपया ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त बेरोजगार युवक पप्पु कुमार ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में आवेदन देकर पीसीआर दायर किया है. आवेदन पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने फतेहपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करने का आदेश दे दिया है. पीडि़त ने कहा है कि कई वर्ष पूर्व जामताड़ा गांधी मैदान के निकट केरियर इंफ्र ाक्शन सेंटर नामक एक कार्यालय खोला गया था. 2014 के जनवरी में इन अभियुक्तों ने कहा कि रेलवे में नौकरी दिला दूंगा. डेढ़ लाख रुपया देना होगा. अभियुक्तों के बात पर विश्वास करते हुए एक लाख तीन हजार रुपया दिया. कुछ रुपया बैंक ऑफ इंडिया शाखा मिहिजाम में मीनू कुमारी के एकाउंट में जमा किया. पप्पु ने यह भी बताया कि एक मई 2014 को कानगोई में मुझसे कई कागज पर हस्ताक्षर लिया गया था. मामले में संजीव कुमार सिंह, राजीव व मीनू कुमारी को आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version