बाल समागम…. बाल समागम का दो दिवसीय खेल संपन्न

फोटो : 23 जाम 06 पुरस्कार वितरण करती प्रमुख, 07 लंबी कूद लगाती छात्रा कुंडहित . बाल समागम के तहत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता धेनुकडीह फुटबॉल मैदान में संपन्न हुआ. अंतिम दिन जलेबी दौड़, बोरा दौड़, ऊंची कूंद, लंबी कूद, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता हुआ. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये बालक-बालिकाओं को प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

फोटो : 23 जाम 06 पुरस्कार वितरण करती प्रमुख, 07 लंबी कूद लगाती छात्रा कुंडहित . बाल समागम के तहत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता धेनुकडीह फुटबॉल मैदान में संपन्न हुआ. अंतिम दिन जलेबी दौड़, बोरा दौड़, ऊंची कूंद, लंबी कूद, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता हुआ. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये बालक-बालिकाओं को प्रमुख पानमुनी हांसदा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कुंडहित सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कु मार ने भी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख श्रीमती हांसदा ने बच्चों को नियमित रूप से खेल अभ्यास जारी रखने की सलाह दी. कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है. समारोह को उपप्रमुख ननीचुड़ा चौधरी ने भी संबोधित किया. मौके पर शिक्षक सुखेन मान्ना, कृत्यानंद झा, शांति मान्ना, भैरव चौधरी, शहनाज खातुन, एमेरेसिया हांसदा, बीपीओ अजित कुमार सहित सीआरपी, बीआरपी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version