ओके :: झाविमो ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

सात सूत्री मांग का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपासंवाददाता, जामताड़ाझारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सात सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. धरना का नेतृत्व कर रहे प्रो सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि झारखंड के गरीब किसानों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:02 AM

सात सूत्री मांग का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपासंवाददाता, जामताड़ाझारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सात सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. धरना का नेतृत्व कर रहे प्रो सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि झारखंड के गरीब किसानों एवं मेधावी छात्रों के हित में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गयी, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं माधव चंद्र महतो ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड की गरीब जनता की उपेक्षा कर रही है. प्रदेश के विकास के लिए यहां के लोगों को रोजगार मुहैया करना होगा, यहां के किसनों को उनका हक देना होगा तभी प्रदेश के निर्माण का सपना पूरा हो सकता है. धरना स्थल पर पुष्पा सोरेन, अब्दुल मनान अंसारी, कमलेश मंडल, गौतम महतो, लालू हेंब्रम, बरकत अंसारी, अक्षयानंद पाठक, बलदेव मुर्मू, बंदना सेन, पवन मंडल, अशोक दे, ठाकुर बास्की आदि थे. क्या है मांगें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 को वापस लियो जायेअधिग्रहण के लिये भूमि मूल्य निर्धारण के लिये पुराने कानून 1899 में परिवर्तन किया जाये शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेबहाली प्रक्रिया में झारखंड के छात्रों को प्राथमिकता दी जायेतृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरियां झारखंडियों के लिए आरक्षित किया जायेबालू घटों की नीलामी रद्द किया जायेकिसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाये……….फोटो है 23 जाम 26 धरना देते झाविमो कार्यकर्ता

Next Article

Exit mobile version