बीपीएल सूची में नहीं हैं गरीब
जामताड़ा : बीपीएल कार्ड नहीं बनने से आक्रोशित दक्षिणबहाल के लोगों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. आवेदन में बताया गया है कि मुखिया, ग्राम सेवक सहित अन्य ने वैसे लोगों का बीपीएल सूची में नाम चढ़ाया है, जो […]
जामताड़ा : बीपीएल कार्ड नहीं बनने से आक्रोशित दक्षिणबहाल के लोगों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. आवेदन में बताया गया है कि मुखिया, ग्राम सेवक सहित अन्य ने वैसे लोगों का बीपीएल सूची में नाम चढ़ाया है, जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं.
गांव में स्थिति यह कि काम नहीं करने पर उन्हें भूखा रहना पड़ता है. मौके पर लोजपा की जिलाध्यक्ष अलता देवी ने बताया कि गांव वालों की समस्या पर डीसी को ध्यान देना चाहिए तथा इसकी जांच करानी चाहिए. उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की. अगर जिला प्रशासन इस ओर कोई पहल नहीं करती है, वे आंदोलन करेंगे. मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीसी को सौंपा.
इसमें सांता देवी, सुनीता बाउरी, स्वर्णा देवी, हेमला बाउरी, आशा बाउरी, पार्वती बाउरी, सुवासी बाउरी, माधुरी बाउरी, शोभा बाउरी आदि उपस्थित थे. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि इसकी जांच की जायेगी. जिन लोगों का पूर्व में बीपीएल में नाम है और अभी नहीं है उसकी जांच की जायेगी.