रिमझिम बारिश ने शिव भक्तों का किया स्वागत

जामताड़ा : सावन की पहली सोमवारी पर शहर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इंद्र देव ने रिमझिम बारिश से शिव भक्तों का स्वागत किया. सावन की पहली सोमवारी को शिव भक्तों ने शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा–अर्चना विधि विधान से की. सुबह से ही शहर का माहौल शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 4:54 AM

जामताड़ा : सावन की पहली सोमवारी पर शहर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इंद्र देव ने रिमझिम बारिश से शिव भक्तों का स्वागत किया. सावन की पहली सोमवारी को शिव भक्तों ने शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजाअर्चना विधि विधान से की.

सुबह से ही शहर का माहौल शिव मय बना हुआ था. ऐसा लग रहा था की प्रकृति के इस उपवन में शिव खुद सभी मंदिर में विराजमान हो गये है और शिव भक्त पुष्प, भांग और धतुरा चढ़ा रहे हो. सारा शहर हरहर महादेव के नाम से गुंज रहा था. शहर के कई जगहों पर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किया.

चंचला मंदिर, दुमका रोड शिव मंदिर, बाजार शिव मंदिर, राजबारी शिव मंदिर, सहाना शिव मंदिर, प्रखंड स्थित शिव मंदिर आदि कई जगहों पर शिव भक्तों की भिड़ उमर परी जल चढ़ाने के लिए. कही कही तो जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार में महिला और पुरुष को खरा होना परा.

Next Article

Exit mobile version