धूमधाम से हुई मां शारदे की पूजा

प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा शनिवार को काफी श्रद्धा व उत्साव के साथ मनाया गया. शहर के बच्चियां रंग बिरंगी साड़ी पहन कर मां शारदे की पूजा अर्चना किया. शहर के मेन बाजार में नव भारत समिति द्वारा छोटे-छोटे बच्चे सात साल से मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:02 AM

प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा शनिवार को काफी श्रद्धा व उत्साव के साथ मनाया गया. शहर के बच्चियां रंग बिरंगी साड़ी पहन कर मां शारदे की पूजा अर्चना किया. शहर के मेन बाजार में नव भारत समिति द्वारा छोटे-छोटे बच्चे सात साल से मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा करते आ रहे हैं. उन बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से मां सरस्वती की पंडाल को पूरा गुब्बारा से सजाया. बच्चों में केसव नारनोलिया, माधव टिबरीबाल, कपिस टिबरीवाल, इशांत परशुरामका, धु्रव नारनोलिया, ज्योति नारनोलिया, अंजली नारनोलिया, राखी नारनोलिया ने पंडल और पूजा अर्चना किया. जामताड़ा कॉलेज, महिला कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय, जेबीसी उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, विवेकानंद इंस्टीच्यूट, माइक्रो कंप्पयूटर सेंटर, कॉनसेप्ट कोंचिग सेंटर, सोशल वेलफेयर स्पोर्ट एशोसिएसन कायस्थपाड़ा, एलसीसी कंप्यूटर सेंटर, आइसीटीआइ कंप्यूटर सेंटर, सरर्खेडीह, साहना मंडल पाड़ा सहित दर्जनों स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. मंत्रों की ध्वनि से शिक्षण संस्थान दिनभर गूंजते रहे. सुबह से शाम तक प्रार्थना, आरती, भजन एवं भक्ति गीतों के कैसेट बजते रहे.—————————फोटो : 24 जाम 06, 09,10,11,17

Next Article

Exit mobile version