ओके… मतदाताओं को दिया इपिक पत्र
फोटो : 25 जाम 01 मतदाताओं को इपिक पत्र देते बीएलओप्रतिनिधि, जामताड़ाचुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. क्षेत्र के चेंगायडीह उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र 173 में बीएलओ निखत यासमीन और बूथ संख्या 174 में जरिना नाज ने केंद्र पर शिविर […]
फोटो : 25 जाम 01 मतदाताओं को इपिक पत्र देते बीएलओप्रतिनिधि, जामताड़ाचुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. क्षेत्र के चेंगायडीह उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र 173 में बीएलओ निखत यासमीन और बूथ संख्या 174 में जरिना नाज ने केंद्र पर शिविर लगाकर मतदाताओं के बीच इपीक पत्र का वितरण किया. बीएलओ द्वारा प्रपत्र छह, सात तथा आठ को भरवाया जा रहा था. मौके पर सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.