ओके… स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर झामुमो ने की बैठक
फोटो: 25 जाम 11 बैठक में उपस्थित केंद्रीय समिति के महासचिव, जिलाध्यक्ष व अन्य जामताड़ा कोर्ट . झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस दो फरवरी, 28 जनवरी को प्रखंड कार्यालयों में धरना-प्रदर्शनऔर 29 जनवरी से पांच फरवरी तक पदयात्रा को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने की. […]
फोटो: 25 जाम 11 बैठक में उपस्थित केंद्रीय समिति के महासचिव, जिलाध्यक्ष व अन्य जामताड़ा कोर्ट . झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस दो फरवरी, 28 जनवरी को प्रखंड कार्यालयों में धरना-प्रदर्शनऔर 29 जनवरी से पांच फरवरी तक पदयात्रा को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने की. इस अवसर पर केंद्रीय समिति के महासचिव विजय कुमार सिंह एवं दुमका जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस की सफलता के लिये रूपरेखा की जानकारी दी. पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में दुमका पहुंचने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार झारखंडी जनता का विरोधी है. स्थानीय नीति लागू किये बिना नियुक्ति किये जाने और भूमि अधिग्रहण का नया अध्यादेश जारी कर झारखंड की जमीन उद्योग घरानों के हाथों देने आदि का विरोध धरना-प्रदर्शन द्वारा किया जायेगा. पार्टी के जिला सचिव सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने बैठक में पार्टी आलाकमान के निर्देशों की जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस की तैयारी में जिले के सभी पार्टी कमेटी के कार्यकर्ता भाग लेेंगे. मंच का संचालन प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया. वहीं महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष रीता महतो, अल्पसंख्यक मोरचा जिलाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, दुमका के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष आशित मंडल आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, चंचल राय, देवाशीष मिश्रा, नाजीर टुडू, हीरालाल सोरेन, कलीमुद्दीन अंसारी, साके श सिंह, लालू अंसारी, अनिल मंडल, विवेक राउत, शेखर सिंह उपस्थित थे. 26 जनवरी को जिला कार्यालय में नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो सह जिला सचिव गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करेंगे.