ओके… विस चुनाव में बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान
नारायणपुर . जामताड़ा विधानसभा चुनाव 2014 में नारायणपुर प्रखंड में जिला द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, सहिया, सेविका एवं सहायिका को गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त के हाथों से सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी बीडीओ राम नारायण सिंह ने दी. बताया कि प्रखंड के बूथ नंबर एक पतारडीह […]
नारायणपुर . जामताड़ा विधानसभा चुनाव 2014 में नारायणपुर प्रखंड में जिला द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, सहिया, सेविका एवं सहायिका को गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त के हाथों से सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी बीडीओ राम नारायण सिंह ने दी. बताया कि प्रखंड के बूथ नंबर एक पतारडीह के बीएलओ जिमोली हांसदा, उमवि शहरपुर के बीएलओ बूथ नंबर 39 के सहिया कालीमुनी मुर्मू तथा शमुतला देवी सेविका,उमवि पलटा बुथ नंबर 66 के सहायिका एवं इसी बूथ के भाग 67 के अब्दुल रकीब ने बेहतर कार्य किया.