सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दुर्घटना : दुमका-नाला मुख्यमार्ग पर पिकअप वैन ने मारी टक्कर दलाही : दुमका-नाला मुख्यमार्ग पर दलाही बस पड़ाव के समीप रविवार के सुबह करीब नौ बजे पिकअप भान और एक बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल में ही मौत हो गयी़ बाइक सवार राजेन्द्र मिर्धा अपने घर तिलावाद से पूजा सामग्री […]
दुर्घटना : दुमका-नाला मुख्यमार्ग पर पिकअप वैन ने मारी टक्कर
दलाही : दुमका-नाला मुख्यमार्ग पर दलाही बस पड़ाव के समीप रविवार के सुबह करीब नौ बजे पिकअप भान और एक बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल में ही मौत हो गयी़ बाइक सवार राजेन्द्र मिर्धा अपने घर तिलावाद से पूजा सामग्री लेने दलाही जा रहा था. इसी क्रम में नाला की ओर से आ रही पिकअप भान डब्ल्यूवी 53वी 2650 से टकरा गया.
मृतक के परिजनों घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीण के सहयोग से सड़क जाम कर दिया़ सड़क जाम में दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की कतार लग गयी़ परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थ़े घटना स्थल पर मसलिया पुलिस पहुंची तथा मृतक की विधवा रीता देवी के बयान पर पिकअप वैन के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया़
मसलिया बीडीओ चंद्रजीत सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर आश्रित को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तत्काल दस हजार रुपये प्रदान किया. बीडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. शव को मसलिया पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिये दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है.