ओके….. कुष्ठ नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण
फोटो है 27 जाम 22 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक मनेाज कुमार एवं अन्य. प्रतिनिधि, नाला जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में मंगलवार को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुष्ठ नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस क्रम में प्रशिक्षक मनोज कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि दो साल के अंदर […]
फोटो है 27 जाम 22 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक मनेाज कुमार एवं अन्य. प्रतिनिधि, नाला जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में मंगलवार को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुष्ठ नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस क्रम में प्रशिक्षक मनोज कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि दो साल के अंदर कुष्ठ रोगी मिलने वाले जगहों पर 30 जनवरी से 28 फरवरी तक सर्च कार्यक्रम चलाया जायेगा. बताया जाता है कि प्रखंड के किष्टोपुर सब सेंटर के नाड़ीथैल, सरसकुंडा गांव के डाबर गांव में धवाटांड़, नलहाटी, फतेहपुर, आमलाजोड़ा, कालीपाथर आदि गांव में कुष्ठ रोगी पाया गया है. बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में 23 मरीज मिला है. जिसमें 17 मरीज का इलाज चलाने की जानकारी दिया गया. नौ रोगी का इलाज सीएचसी में कराया गया. कुल 24 उपस्वास्थ्य केंद्र में चिन्हित किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया. कहा कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है उन्होंने कुष्ठ रोग के पहचान, लक्षण, उपचार की जानकारी दी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार, विजय कुमार सिंह, एएनएम बबिता कुमारी, शोभा कुमारी, रेखा विश्वास, मीना कुमारी, सकोदी बेसरा, सहिया मनी सोरेन, भारती माजि आदि ने भाग लिया.