मिहिजाम . पश्चिम बंगाल के सालानुपर क्षेत्र के हरिसाडीह गांव में बंगाली समुदाय के सिझानों पर्व के दौरान प्रसाद खाने से सात बच्चे समेत 11 लोग बीमार हो गये हैं. पीडि़तों को स्थानीय पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सभी बीमार लोगों में फूड पॉयजनिंग की शिकायत मिली है.
इलाजरत लोगों ने बताया कि सिझानो पर्व का प्रसाद खाने इलाके के रंजीत कुमार के घर निमंत्रण पर गये थे. वहां से आने के बाद पहले दस्त होना शुरू हुआ फिर पेट भी चलने लगा. चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.