डायन प्रताड़ना के दो मामले न्यायालय में दायर
जामताड़ा कोर्ट . डायन प्रताड़ना से संबंधित दो अलग-अलग मामले बुधवार को न्यायालय में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला एसीजेएम के न्यायालय में गुलशन बीबी ने दायर कराया है. कहा है कि पीडि़ता कलीमुद्दीन मियां सहित दो व्यक्ति उनपर डायन का आरोप लगा कर प्रताडि़त करते हैं. पीडि़ता करमाटांड थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव […]
जामताड़ा कोर्ट . डायन प्रताड़ना से संबंधित दो अलग-अलग मामले बुधवार को न्यायालय में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला एसीजेएम के न्यायालय में गुलशन बीबी ने दायर कराया है. कहा है कि पीडि़ता कलीमुद्दीन मियां सहित दो व्यक्ति उनपर डायन का आरोप लगा कर प्रताडि़त करते हैं. पीडि़ता करमाटांड थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव की है. 24 जनवरी के दिन घर में जबरन प्रवेश करने और प्रताडि़त किये जाने की बात गुलशन बीबी ने कही है. एक अन्य समाचार के अनुसार एसडीजेएम के न्यायालय में नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव के निवासी जैगुन बीबी ने आवेदन दे दशारत मिया सहित दो व्यक्तियों पर डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पीडि़ता ने अपने भैसूर सहित परिवार के दो व्यक्ति को अभियुक्त बनाया है. विपक्षियों के ऊपर कीमती जेबर छीनने का आरोप भी लगाया है.