एसबीआइ ने लगाया वित्तीय सहायता कैंप

फोटो है 28 जाम 07 बैंक अधिकारी, 08 लाभुकगणप्रतिनिधि, मिहिजाम भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय सहायता कैंप भागा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को लगाया गया. मौके पर एसबीआइ काउंसलर एसके मंडल ने लोगों को जनधन योजना, बैंक खातों का परिचालन, बीमा, आय एवं जरूरी खर्चों में बचत, आवर्ती जमा, भविष्य निधि, बैंकिंग, कृषि ऋण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

फोटो है 28 जाम 07 बैंक अधिकारी, 08 लाभुकगणप्रतिनिधि, मिहिजाम भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय सहायता कैंप भागा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को लगाया गया. मौके पर एसबीआइ काउंसलर एसके मंडल ने लोगों को जनधन योजना, बैंक खातों का परिचालन, बीमा, आय एवं जरूरी खर्चों में बचत, आवर्ती जमा, भविष्य निधि, बैंकिंग, कृषि ऋण, आकस्मिक बीमा, व्यापार ऋण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा कुटीर उद्योग, मुरगी पालन, स्व सहायता समूह, वाहन ऋण, आवास ऋण आदि के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर भागा गांव के दर्जनों ग्रामीण सहित पंचायत समिति सदस्य बासु गोराय, जितेन दास, सनातन हांसदा, एमडी खातिर अली, महेंद्र भंडारी, संजीव कुमार साव, गौतम पंडित, भीम पंडित, अरुण कुमार साहा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version