ओके:: धूमधाम से की सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन
फ ोटो : 28 जाम 15,16 डांस करते युवक, 17 सरस्वती मूर्ति विद्यासागर . सीताकाटा दास टोला में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन बुधवार को धूमधाम से किया गया. विसर्जन जुलूस ने पूरे गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा का भ्रमण कराया. इसके बाद बिजली ऑफिस के समीप तालाब मंे विसर्जन किया गया. इधर, सुगापहाड़ी […]
फ ोटो : 28 जाम 15,16 डांस करते युवक, 17 सरस्वती मूर्ति विद्यासागर . सीताकाटा दास टोला में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन बुधवार को धूमधाम से किया गया. विसर्जन जुलूस ने पूरे गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा का भ्रमण कराया. इसके बाद बिजली ऑफिस के समीप तालाब मंे विसर्जन किया गया. इधर, सुगापहाड़ी दास टोला में जयहिंद क्लब की ओर से भजन गायिका रानी एंड सुरेश म्यूजिकल ग्रुप का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर करमाटांड़ थाना प्रभारी प्रेमरंजन उरांव, संजय कुमार दास, रंजीत कुमार दास, निर्मल कुमार दास, संतोष दास आदि थे.