ओके… अगलगी से एक बैल की मौत
नाला . कुलडंगाल पंचायत के अंतर्गत बादलपुर गांव के पुलिस मुर्मू के घर में बुधवार देर रात आग लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोशाला में एक बैल की मौत हो गई तथा एक बैल की स्थिति नाजुक है. पीडि़त परिवार अत्यंत गरीब है. पीडि़त ने संबंधित थाना, पशुपालन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन […]
नाला . कुलडंगाल पंचायत के अंतर्गत बादलपुर गांव के पुलिस मुर्मू के घर में बुधवार देर रात आग लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोशाला में एक बैल की मौत हो गई तथा एक बैल की स्थिति नाजुक है. पीडि़त परिवार अत्यंत गरीब है. पीडि़त ने संबंधित थाना, पशुपालन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजा एवं इंदिरा आवास की मांग की है. राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव दास एवं धनंजय प्रसाद वर्मा घटनास्थल पहुंच कर तत्काल 30 किलो अनाज एवं दो कंबल दिये.