नामांकन को लेकर माता समिति की बैठक
नारायणपुर. स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग षष्ट एवं नवम में नामांकन को लेकर माता समिति की बैठक जोबा मुनी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार धांटी समेत सभी सीआरपी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. श्री धांटी ने नामांकन के नियमों से लोगों को अवगत कराया और […]
नारायणपुर. स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग षष्ट एवं नवम में नामांकन को लेकर माता समिति की बैठक जोबा मुनी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार धांटी समेत सभी सीआरपी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. श्री धांटी ने नामांकन के नियमों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि नामांकन में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में वर्ग 6 एवं वर्ग 9 में नामांकन होना है. मौके पर विद्यालय के वार्डेन नीलम कुमारी, पारुल मांक्षी, रुपी सूत्रधार, माधुरी सिंह, अरुण चक्रवर्ती समेत कई उपस्थित थे.