ओके…बिजली मुद्दे को लेकर झाविमो ने किया सड़क जाम
फतेहपुर . झाविमो द्वारा फतेहपुर मोड़ में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर लगभग दो घंटा सड़क जाम किया गया. जाम का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य माधव चंद्र महतो कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि 22 पोल के तार की चोरी कर लेने से फतेहपुर मुख्यालय सहित आसपास के लगभग […]
फतेहपुर . झाविमो द्वारा फतेहपुर मोड़ में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर लगभग दो घंटा सड़क जाम किया गया. जाम का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य माधव चंद्र महतो कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि 22 पोल के तार की चोरी कर लेने से फतेहपुर मुख्यालय सहित आसपास के लगभग 20 गांवों में बिजली नहीं है. लेकिन विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. वहीं जाम की सूचना पाकर बीडीओ श्रीमान मरांडी एवं थाना प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह जाम स्थल पहुंचे. शीघ्र बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटा. मौके पर प्रखंड महासचिव मनोज गोस्वामी, मुकुंद मरांडी, श्रीमंत बाउरी, नइम अंसारी, मानिक अंसारी, निमाय महतो उपस्थित थे.