ओके….डॉ इरफान बने शासी निकाय सचिव
फोटो : 29 जाम 04 बैठक में उपस्थित विधायक व अन्यजामताड़ा कोर्ट . जामताड़ा इंटर महिला कॉलेज के शासी निकाय की बैठक गुरुवार को कॉलेज परिसर में हुई. सर्वसम्मति से विधायक डॉ इरफान अंसारी को शासी निकाय का स्थानीय सचिव चुना गया. बैठक में अन्य कई विषयों पर विचार-विमर्श भी हुआ. मौके पर अध्यक्ष अनुमंडल […]
फोटो : 29 जाम 04 बैठक में उपस्थित विधायक व अन्यजामताड़ा कोर्ट . जामताड़ा इंटर महिला कॉलेज के शासी निकाय की बैठक गुरुवार को कॉलेज परिसर में हुई. सर्वसम्मति से विधायक डॉ इरफान अंसारी को शासी निकाय का स्थानीय सचिव चुना गया. बैठक में अन्य कई विषयों पर विचार-विमर्श भी हुआ. मौके पर अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, आरडीडीइ सह डीइओ अरविंद कुमार, सदस्य सुशील नारनोलिया, प्राचार्य, प्रो काली कुमार घोष उपस्थित थे.