ओके….न्यूज चैनल का उदघाटन

फोटो: 30 जाम 15 कथक नृत्य प्रस्तुत करती कोनिका हालदर जामताड़ा क ोर्ट . सर्खेलडीह मुहल्ले में फास्ट इंडिया न्यूज नामक चैनल कार्यालय का उदघाटन कोरियोग्राफर मिस कोनिका हालदर ने किया. मौके पर प्रदेश प्रभारी प्रमोद झा उपस्थित थे. उदघाटन के बाद जेबीसी विद्यालय प्रांगण में एक सांस्कृति कार्यक्रम में कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

फोटो: 30 जाम 15 कथक नृत्य प्रस्तुत करती कोनिका हालदर जामताड़ा क ोर्ट . सर्खेलडीह मुहल्ले में फास्ट इंडिया न्यूज नामक चैनल कार्यालय का उदघाटन कोरियोग्राफर मिस कोनिका हालदर ने किया. मौके पर प्रदेश प्रभारी प्रमोद झा उपस्थित थे. उदघाटन के बाद जेबीसी विद्यालय प्रांगण में एक सांस्कृति कार्यक्रम में कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया. पश्चिम बंगाल के टेलीवुड के कोरियोग्राफर कोनिका हालदर एवं युवा कलाकार मयुख भट्टाचार्य ने कथक नृत्य एवं बुगी-बुगी के मुन्ना कुुमार और दीपक कुमार ने डांस प्रस्तुत किया. मौके पर जिला प्रभारी उत्तम कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रमुख स्नेहा चौबे, विनिता शर्मा, बेबी सरकार, तरुण कुमार गुप्ता, सुरछंद के डायरेक्टर उपस्थित थे.