ओके::: हत्या मामले में अभियुक्त को जेल
जामताड़ा कोर्ट . तुलसी मंडल हत्याक ांड के अभियुक्त कांतो मंडल, नुनुलाल मंडल और अमरिता देवी की जमानत अरजी एसडीजेएम के न्यायालय में खारीज कर दी गयी. इसके बाद तीनों अभियुक्तों में न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. सभी अभियुक्त नारायणपुर थाना क्षेत्र के अमजोर गांव के […]
जामताड़ा कोर्ट . तुलसी मंडल हत्याक ांड के अभियुक्त कांतो मंडल, नुनुलाल मंडल और अमरिता देवी की जमानत अरजी एसडीजेएम के न्यायालय में खारीज कर दी गयी. इसके बाद तीनों अभियुक्तों में न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. सभी अभियुक्त नारायणपुर थाना क्षेत्र के अमजोर गांव के निवासी है. उपासी देवी ने तीनों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था और तुलसी मंडल के हत्या करने और शव छिपाने का आरोप लगाया है.