जामताड़ा. नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन की ओर से नेताजी जयंती व पराक्रम दिवस पर मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जामताड़ा ब्लड बैंक में किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त उपनिदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा ने किया. रक्तदान शिविर में नगर के युवाओं व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया. इस अवसर पर विष्णु साहू, सुमित ओझा, बजरंग साव, रोहित ओझा, गौरव मंडल, रोहित कुमार, अशोक मंडल, सौरभ मंडल, नवीन कुमार, संतोष कुमार रक्तवीरों ने रक्तदान किया. मौके पर नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव डॉ चंचल भंडारी, शिक्षाविद् दुर्गादास भंडारी, कुणाल किशोर साव, आकाश साव, सौरभ मंडल, राजीव रजक, सरोज यादव, लारेब खान, अभिषेक दुबे, अमन प्रसाद, उत्पल मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है