जामताड़ा. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 28 दिसंबर को रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा. इसे लेकर डीसी कुमुद सहाय ने जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. डीसी ने बताया कि 28 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को 2500 रुपया करके प्रथम किस्त का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों से लाभुकों को कार्यक्रम में जाने का निर्देश प्राप्त है. इस कार्यक्रम में जामताड़ा जिले से करीब 3000 लाभुक जायेंगे. इसके लिए उन्होंने प्रखंडवार योजना के लाभुकों को रांची ले जाने एवं वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने कार्यक्रम के निमित्त जिला से नोडल अफसर एवं सहायक नोडल अफसरों की प्रतिनियुक्ति, लाभुकों को ले जाने वाली प्रत्येक बसों में प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, खाद्य एवं पेयजल की उपलब्धता, संपर्क पदाधिकारी, हॉल्ट मैनेजमेंट, ड्राइवर्स का ब्रीफिंग आदि की समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रखंडवार लाभुकों की संख्या एवं अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कलानाथ, डीआइओ संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है