ओके…. सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई
बिंदापाथर . गेडि़या शैक्षिक अंचल के मध्य विद्यालय मोहनावाक परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक प्राणगोपाल महतो को विदाई दी गई. शिक्षक को शाल व छाता आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी अक्षयानंद पाठक ने कहा कि श्री महतो द्वारा पढ़ाये गये कई छात्र आज अच्छे प्रतिष्ठान में […]
बिंदापाथर . गेडि़या शैक्षिक अंचल के मध्य विद्यालय मोहनावाक परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक प्राणगोपाल महतो को विदाई दी गई. शिक्षक को शाल व छाता आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी अक्षयानंद पाठक ने कहा कि श्री महतो द्वारा पढ़ाये गये कई छात्र आज अच्छे प्रतिष्ठान में कार्यरत है. वहीं श्री महतो ने अपने विचार रखे. मौके पर गौरीशंकर यादव, कन्हाईलाल महतो, जयदेव यादव, विनोद बिहारी महतो, प्रणव यादव, सोना यादव, असीम यादव, प्रदीव महतो उपस्थित थे…………………………….फोटो : 31 जाम 04 सेवानिवृत्त शिक्षक को विदाई देते