ओके… सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में वार्षिक समारोह आयोजित
नाला . सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक रवींद्रनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, उप प्रमुख बिमलकांत घोष, शिक्षक वरुण मंडल आदि उपस्थित थे. बच्चियों द्वारा आदिवासी ग्रुप नृत्य प्रस्तुत कि या गया. छात्रों ने मैजिक ऑफ साइंस पर […]
नाला . सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक रवींद्रनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, उप प्रमुख बिमलकांत घोष, शिक्षक वरुण मंडल आदि उपस्थित थे. बच्चियों द्वारा आदिवासी ग्रुप नृत्य प्रस्तुत कि या गया. छात्रों ने मैजिक ऑफ साइंस पर आधारित कई प्रायोगिक विधि दर्शाया. सादरी गीत तथा नृत्य प्रस्तुति किया गया. विधायक तथा बीडीओ ने बेस्ट एटेंडेंस अवार्ड से बच्चों को पुरस्कृत किया. श्री महतो ने कहा बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथों में है. मौके पर उप प्रमुख बिमलकंात घोष, सुनील राय, मोहिला राय, निमाई घोष, गणेश चंद्र मित्रा, सलीम जहांगीर, तरुण गण उपस्थित थे. ………………………..फोटो: 31 जाम 06 दीप प्रज्वलित करते विधायक, 07 मेडल देते बीडीओ, 08 डंास प्रस्तुत करते बच्ची