माओवादी घटना से रेल परिचालन बाधित
प्रतिनिधि, मिहिजामबिहार में जमुई जिले के भलुई रेलवे स्टेशन के पास माओवादियों द्वारा हमला किये जाने के बाद शुक्रवार देर रात से रेल परिचालन बाधित रहा. इससे रात करीब एक बजे से शनिवार सुबह 10 बजे तक हावड़ा-नई दिल्ली मेन रेलवे लाइन पर दर्जनों रेलगाडि़यां विलंब से चलीं. अप लाइन की दर्जनों ट्रेनें आसनसोल, धनबाद […]
प्रतिनिधि, मिहिजामबिहार में जमुई जिले के भलुई रेलवे स्टेशन के पास माओवादियों द्वारा हमला किये जाने के बाद शुक्रवार देर रात से रेल परिचालन बाधित रहा. इससे रात करीब एक बजे से शनिवार सुबह 10 बजे तक हावड़ा-नई दिल्ली मेन रेलवे लाइन पर दर्जनों रेलगाडि़यां विलंब से चलीं. अप लाइन की दर्जनों ट्रेनें आसनसोल, धनबाद आदि रेलवे स्टेशनों से पहले खड़ी रही. जबकि डाउन लाइन की रेलगाडि़यां क्यूल रेलवे स्टेशन से पहले खड़ी रही. 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस 9 घंटे, 18181अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस 8 घंटे, 12331अप हिमगिरी एक्सप्रेस 7 घंटे, 08449अप भुवनेश्वर-पटना साप्ताहिक स्पेशन ट्रेन 8 घंटे, 53049अप हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन 9 घंटे, 18622अप हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे, 17005अप हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन 4 घंटे, 22843अप बिलासपुर-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे देर से चली. इस तरह डाउन लाइन की ट्रेनों में 13186 गंगा सागर साढ़े 9 घंटे, 18182 छपरा-टाटा 10 घंटे, 13288 साउथ बिहार 9 घंटे, 12352 दानापुर-हावड़ा 9 घंटे, 13132 आनंदबिहार-कोलकाता 11 घंटे, 13006 पंजाब मेल 9 घंटे, 13334 विभूति साढ़े 9 घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस 8 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटे, 12024 जनशताब्दि 2 घंटे, 18184 दानापुर-टाटा सुपरफास्ट सवा दो घंटे विलंब से चली.——————-फोटो : 31 जाम 14 स्टेशन पर खडी ट्रेन