बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
प्रतिनिधि, नालापंचायत समिति की पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने शनिवार को उप्रावि बागटाना, उप्रावि हुडलपहाड़ी तथा उप्रावि दुर्गापुर का निरीक्षण किया. इस दौरा काफी गड़बड़ी पायी गयी है. जांच क्रम में उप्रावि बागटाना में दो शिक्षक के जगह पर केवल संजय दास उपस्थित थे. 18 बच्चों में महज […]
प्रतिनिधि, नालापंचायत समिति की पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने शनिवार को उप्रावि बागटाना, उप्रावि हुडलपहाड़ी तथा उप्रावि दुर्गापुर का निरीक्षण किया. इस दौरा काफी गड़बड़ी पायी गयी है. जांच क्रम में उप्रावि बागटाना में दो शिक्षक के जगह पर केवल संजय दास उपस्थित थे. 18 बच्चों में महज आठ बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित थे. हुडलपहाड़ी स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका गरबीरूई दास अनुपस्थित थी. वहीं उप्रावि दुर्गापुर में जांच के क्रम में जीपीए अनील कुमार द्वारा एक दिन पूर्व भी निरीक्षण किया गया था. बीडीओ ने संबंधित पंचायत मोरबासा के मुखिया तथा अन्य ग्रामीणों से भी विद्यालय पहुंचकर पूछताछ की. जांच क्र म में भवन निर्माण कार्य पूरा पाया गया. जबकि ब्लैक बोर्ड अधूरा था. चापाकल भी बना हुआ था. छात्र उपस्थिति में वर्ग एक में 20 वर्ग दो 10, वर्ग तीन में 14 अंकित था. पूछताछ के दौरान पाया कि बच्चे की उपस्थिति कम रहती है. संयोजिका राशमनी मरांडी, विद्यालय के अध्यक्ष ओपिंद मरांडी आदि से भी विद्यालय की हर गतिविधि के बारे में जानकारी ली गयी. मुखिया बाबूश्वर मरांंडी ने भी विद्यालय से संबंधित कई जानकारियां दी. इस संबंध में बीडीओ से पूछे जाने पर बताया कि पंचायत समिति की बैठक में उक्त तीनों विद्यालय के बारे में अनियमितता की बात उजागर हुई थी. प्रस्ताव को उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के संज्ञान में दी गयी थी. जिसकी जांच जारी है. जांच पूरा होते ही जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को समर्पित की जायेगी.——————————-फोटो: 31 जाम 05 निरीक्षण करते बीडीओ