ओके…. भाजपा चलायेगी सदस्या अभियान
फोटो : 01 जाम 50 उपस्थित भाजपा नेता प्रतिनिधि, नारायणपुरस्थानीय डाकबंगला मैदान में भाजपा प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बसंत रजक ने की. बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सदस्यता प्रभारी संजय शौर्य, जिला प्रभारी प्रो मुरारी भूषण सिंह तथा जामताड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री […]
फोटो : 01 जाम 50 उपस्थित भाजपा नेता प्रतिनिधि, नारायणपुरस्थानीय डाकबंगला मैदान में भाजपा प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बसंत रजक ने की. बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सदस्यता प्रभारी संजय शौर्य, जिला प्रभारी प्रो मुरारी भूषण सिंह तथा जामताड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शौर्य ने कहा कि भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि हर घर में हो एक कार्यकर्ता. डोर टू डोर जा कर नये कार्यकर्ता बनाने हैं. कहा कि प्रखंड में महज 42 सक्रिय कार्यकर्ता है. इसे 125 तक पहंुचाना है. वही वीरेंद्र मंडल ने कहा कि नये कार्यकर्ता बनाने के लिए कार्यकर्ता एसएमएस के जरिये सदस्य बना सकते हैं. मौके पर निमाई सेन, मनोज पंडित, महेंद्र मोहली उपस्थित थे.