शीला नदी पर स्थित पुल बना खतरा
फतेहपुर : फतेहपुर पंचायत के बनगढ़ी स्थित शीला नदी पर अज्ञात चोर लोहे का रड़ काटकर ले गये. घटना वर्ष 2013 के जून माह में हुई थी. इस वजह से इस मार्ग पर लोग सफर करने से कतराते हैं. जानकारी के अनुसार फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बनगढ़ी पुल पर छोटे-छोटे सीमेंट के पीलर को चोर […]
फतेहपुर : फतेहपुर पंचायत के बनगढ़ी स्थित शीला नदी पर अज्ञात चोर लोहे का रड़ काटकर ले गये. घटना वर्ष 2013 के जून माह में हुई थी. इस वजह से इस मार्ग पर लोग सफर करने से कतराते हैं. जानकारी के अनुसार फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बनगढ़ी पुल पर छोटे-छोटे सीमेंट के पीलर को चोर तोड़कर लोहे का रड़ चोरी क र ले गये.
वाहन चालकों का कहना है कि पुल पर यदि वाहन हल्का अनियंत्रित हुआ तो वाहन सीधे नदी में गिरेगा. क्या कहते हैं बुद्धिजीवी : इशाद अली, राकेश साव, हराधन मंडल, मिंटू राय, सिकंदर अंसारी आदि का कहना है कि नदी में टूटे पीलर को यदि नहीं ठीक किया गया तो अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. पुल के एक छोर पर दोनों तरफ गड्ढा है. इस ओर जिला प्रशासन को त्वरित कदम उठाना चाहिए. क्या कहती है मुखिया : मुखिया जियामनी हेंब्रम ने कहा कि इस मामले में विभाग को आवश्यक कदम उठाना चाहिए. ताकि कोई दुर्घटना न घटे.
