जामताड़ा : सुभाष चौक के समीप बुधवार को झारखंड मुक्ति अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष इमतियाज अंसारी ने किया.
मौके पर श्री अंसारी ने पाकुड़ विधायक अकील अख्तर को मंत्री बनाये जाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया. उन्होंने कहा कि विधायक अकील अख्तर को मंत्री बनाये जाने से राज्य के अल्संख्यकों का विकास होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर पाकुड़ विधायक को मंत्री बनाते हैं तो संताल परगना के साथ–साथ पूरे राज्य में झारखंड मुक्ति मोरचा को मजबूती मिलेगी.
मौके पर अल्प संख्यक मोरचा केंद्रीय महासचिव कलीमुद्दीन अंसारी, जमाल अंसारी, हातिम अंसारी, सज्जाद अंसारी, बरजाहान अंसारी, सरभु ठाकुर सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.