प्रश्नों का जवाब नहीं दे सके बच्चे

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय का बुधवार को डीइओ अरविंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी ली तथा उपस्थिति पंजी आदि की जांच की. इस अवधि में करीब आधा घंटे तक उन्होंने गणित विषय की कक्षा ली तथा पूछे गये सवालों को विद्यार्थियों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 3:54 AM

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय का बुधवार को डीइओ अरविंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी ली तथा उपस्थिति पंजी आदि की जांच की.

इस अवधि में करीब आधा घंटे तक उन्होंने गणित विषय की कक्षा ली तथा पूछे गये सवालों को विद्यार्थियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित शिक्षक प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जतायी. छात्रछात्राओं ने कक्षा के दौरान डीइओ से विषयवार शिक्षक पदस्थापन की मांग की.

मौके पर प्रधानाध्यापक मो जियाउद्दीन, नजरू इस्लाम आदि उपस्थित थे. डीइओ ने प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा वार्डेन से साफसफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version