ओके… चहारदीवारी नहीं होने से छात्र परेशान
बिन्दापाथर . प्राथमिक विद्यालय महुलबना में चहारदीवारी नहीं है. जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलना पड़ता है. अक्सर विद्यालय में गाय, मवेशी प्रवेश कर विद्यालय में गंदगी फैलाते हैं. विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साहबलाल मुर्मू ने बताया चहारदीवारी निर्माण के पिछले बजट में ही लिखा गया है. लेकिन अभी तक नहीं हुआ है.
बिन्दापाथर . प्राथमिक विद्यालय महुलबना में चहारदीवारी नहीं है. जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलना पड़ता है. अक्सर विद्यालय में गाय, मवेशी प्रवेश कर विद्यालय में गंदगी फैलाते हैं. विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साहबलाल मुर्मू ने बताया चहारदीवारी निर्माण के पिछले बजट में ही लिखा गया है. लेकिन अभी तक नहीं हुआ है.