आवास घोटाले जांच जारी

मिहिजाम . आवास आवंटन हुए गड़बड़झाले की जांच बुधवार को भी की गयी. अपर भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जयकांत राम ने वार्ड 6 और वार्ड संख्या 10 में बने आवासों की स्थलीय जांच की. इन वाडार्ें में भी जांच में कई अनियमितता पायी गयी है. कई मकान नियम विरुद्ध बनाये गये. किसी मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

मिहिजाम . आवास आवंटन हुए गड़बड़झाले की जांच बुधवार को भी की गयी. अपर भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जयकांत राम ने वार्ड 6 और वार्ड संख्या 10 में बने आवासों की स्थलीय जांच की. इन वाडार्ें में भी जांच में कई अनियमितता पायी गयी है. कई मकान नियम विरुद्ध बनाये गये. किसी मकान में तीन कमरे भी मिले. कोई मकान सीमेंट के पीलर पर भी बनाये गये. एक ही परिवार के कई सदस्यों को मकान दे दिया गया. जबकि ऐसे भी लाभुक मिले जिनके खपरैल व टाली के मकान थे, जो निहायत ही जरूरतमंद थे उन्हें मकान नसीब नहीं हुआ. ऐसे लोगों का आरोप था कि जिनका मकान था पैसा था उनको ही मकान मिला. योजना गरीबों के लिए बनी थी लेकिन इसका लाभ साधन संपन्न लोगों को मिला. नियमों को ताक पर रखकर बिना जमीन के सत्यापन व नक्शा पास किये ही आवास बना दिये गये. इतना ही नहीं दूसरे की जमीन पर भी आवास बनाये जाने के आरोप लगते रहे हैं.——————फोटो: 05 जाम 13

Next Article

Exit mobile version