ओके… गहना व रुपया छीनने का आरोप
जामताड़ा कोर्ट . एसडीजेएम के न्यायालय में अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मामला मिहिजाम निवासी विधानचंद्र दास ने दर्ज कराया है. विधानचंद्र का कहना है कि मिहिजाम के रामाचंल पांडे और विष्णु महतो ने जाति सूचक शब्द कह कर गाली दी. चांदी का आभूषण और एक हजार रुपया छीन लिया. घटना उस समय हुई जब श्री […]
जामताड़ा कोर्ट . एसडीजेएम के न्यायालय में अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मामला मिहिजाम निवासी विधानचंद्र दास ने दर्ज कराया है. विधानचंद्र का कहना है कि मिहिजाम के रामाचंल पांडे और विष्णु महतो ने जाति सूचक शब्द कह कर गाली दी. चांदी का आभूषण और एक हजार रुपया छीन लिया. घटना उस समय हुई जब श्री पांडे और श्री महतो से जमीन की नापी के बात की जानकारी चाही.