ओके… मेगा ऋण सह विकास मेला 27 को

नाला . प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में मेगा ऋण शिविर सह विकास मेला के सफल संचालन को लेकर शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. इसमें बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने 27 फरवरी को जामताड़ा में आयोजित होने वाली मेगा ऋण वितरण शिविर सह विकास मेला की सफल क्रियान्वयन हेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

नाला . प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में मेगा ऋण शिविर सह विकास मेला के सफल संचालन को लेकर शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. इसमें बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने 27 फरवरी को जामताड़ा में आयोजित होने वाली मेगा ऋण वितरण शिविर सह विकास मेला की सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि मेले में प्रखंड को 20 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया. इस संदर्भ में उन्होंने नाला क्षेत्र के सभी बैंकों को 3.50 करोड़ का लक्ष्य दिया. कहा कि इसके अंतर्गत केसीसी ऋण, ट्रैक्टर ऋण, शिक्षा ऋण आदि स्वीकृत कर लक्ष्य प्राप्ति करें. उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि जन धन योजना अंतर्गत जो भी आवेदन बैंक में भेजा जाता है उनका शत प्रतिशत खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. सभी जनसेवक, बीटीएम, किसान मित्र को पंचायत स्तर पर केसीसी ऋण आवेदन पत्र तैयार कर संबंधित बैंक में भेजने का निर्देश दिया. मौके पर बीसीओ देवनारायण रविदास, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बीके दीक्षित, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शशि कुमार, वनांचल बैंक गेडिया के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार सेन गुप्ता, स्टेट बैंक विवेक कुमार, वनांचल ग्रामीण बैंक नाला के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार दास, जनसेवक महावीर दास, बीटीएम राजीव शंकर कुमार उपस्थित थे. ……………………फोटो : 05 जाम 08 बैठक करते बीडीओ

Next Article

Exit mobile version