बिजली क ी आंख मिचौनी से लोग परेशान
नारायणपुर . प्रखंड बिजली की अंाख मिचौनी से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. इस आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं मंे विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है. नारायणपुर बाजार में विद्युत विभाग द्वारा बिजली विपत्र शहरी भेजा जाता है, लेकिन बिजली देहात से भी खराब. नारायणपुर बाजार […]
नारायणपुर . प्रखंड बिजली की अंाख मिचौनी से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. इस आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं मंे विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है. नारायणपुर बाजार में विद्युत विभाग द्वारा बिजली विपत्र शहरी भेजा जाता है, लेकिन बिजली देहात से भी खराब. नारायणपुर बाजार मेें जब विद्युत की आवश्यकता होती है तो विद्युत गायब रहता है. महज 24 घंटे में मात्र 10 घंटा विद्युत की सप्लाई की जाती है, जो काफी कम है. वहीं विद्युत से रोजी-रोटी कमाने वाले का हाल बहुत बुरा है. रात के समय पठन पाठन में परेशानी बढ़ जाती है.