आठ सदस्यीय निगरानी टीम गठित
जामताड़ा . जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं की जांच के लिये उपायुक्त ने आठ सदस्यों की निगरानी टीम गठित की है. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, सीओ, डीपीएम, दीपक कुमार, कारा अधीक्षक महेंद्र माझी, कृर्षि पदाधिकारी सबन गुडि़या, जिला सांखिकी पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी को रखा गया है. […]
जामताड़ा . जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं की जांच के लिये उपायुक्त ने आठ सदस्यों की निगरानी टीम गठित की है. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, सीओ, डीपीएम, दीपक कुमार, कारा अधीक्षक महेंद्र माझी, कृर्षि पदाधिकारी सबन गुडि़या, जिला सांखिकी पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी को रखा गया है. इन आठ सदस्य की टीम जिला के हर प्रखंड में जा कर मनरेगा, आंगनबाड़ी, विद्यालय व स्वास्थ्य योजनाओं की जांच करेंगे. जांच करने के उपरांत रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे.