आरपीएफ प्रशिक्षु जवानों ने किया फलैग मार्च

प्रतिनिधि, मिहिजामचितरंजन में प्रशिक्षण ले रहे आरपीएफ के करीब डेढ़ सौ रंग रूटों ने कंधे पर हथियार लेकर 24 किलोमीटर का फ्लैग मार्च किया. इस दौरान आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए. मार्च एडब्ल्यू लाइन से शुरू होकर अस्पताल मोड़, हिलटॉप, दो नंबर गेट होते हुए मिहिजाम हिलरोड, चितरंजन स्टेशन चैक से एक नंबर गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामचितरंजन में प्रशिक्षण ले रहे आरपीएफ के करीब डेढ़ सौ रंग रूटों ने कंधे पर हथियार लेकर 24 किलोमीटर का फ्लैग मार्च किया. इस दौरान आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए. मार्च एडब्ल्यू लाइन से शुरू होकर अस्पताल मोड़, हिलटॉप, दो नंबर गेट होते हुए मिहिजाम हिलरोड, चितरंजन स्टेशन चैक से एक नंबर गेट होते हुये नार्थ, सिमजोरी फतेहपुर होकर वापस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचा. एक नवंबर 2014 से जवानों की ट्रेनिंग शुरू हुई है, जो सात माह तक चलेगी. मार्च के दौरान जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाये मार्च आरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह के निर्देश पर कराया गया. मार्च के दौरान आरपीएफ के जवान अधिकारी व एंबुलेंस मिहिजाम व चितरंजन की पुलिस टीम भी जवानों का स्कॉट कर रही थी. मौके पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार टुडू, आरपी सिंह, पायलट मुक्ती प्रकाश ठाकुर व गौतम मुखर्जी उपस्थित थे.————————————–फोटो : 07 जाम 04 फ्लैग मार्च करते आरपीएफ के प्रशिक्षु जवान.