फोटो: 07 जाम 06 झाडू लगाते बीईईओ व अन्य कर्मी प्रतिनिधि, नाला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सीओ बंदना भारती के नेतृत्व में पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. इस दौरान सीओ बंदना भारती तथा प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने स्वयं झाड़ू तथा कुदाल लेकर सभी कर्मियों के साथ पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर की झाड़ी एवं खरपतवार की सफाई की. अवसर पर सीओ बंदना भारती, बीइइओ मर्शीला सोरेन, जीपीएस अनिल कुमार, मलिंद्र टुडू, लिपिक भूषण कुमार, प्रदीप रक्षित, नंदलाल दास, गिरिश दास, संतोष कुमार, बीआरपी सुनिल कुमार मंडल, दीनानाथ पहाडि़या, सुजीत बाउरी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. वहीं दूसरी समाचार के अनुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन के नेतृत्व में पूरे बीआरसी परिसर तथा उसके आस-पास की भी साफ-सफाई की गयी.
अंचल कार्यालय परिसर की सीओ से की सफाई
फोटो: 07 जाम 06 झाडू लगाते बीईईओ व अन्य कर्मी प्रतिनिधि, नाला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सीओ बंदना भारती के नेतृत्व में पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. इस दौरान सीओ बंदना भारती तथा प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने स्वयं झाड़ू तथा कुदाल लेकर सभी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है