सदस्यों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण
नारायणपुर. शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के संकुल संसाधन केंद्र यूएमएस लखनपुर के कुल सात विद्यालयों के 42 विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को सामर्थ्य के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बतौर प्रशिक्षक फुरकान अंसारी एवं सरफराज अहमद ने इन्हें कर्तव्यों एवं अधिकार का बोध करवाया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर […]
नारायणपुर. शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के संकुल संसाधन केंद्र यूएमएस लखनपुर के कुल सात विद्यालयों के 42 विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को सामर्थ्य के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बतौर प्रशिक्षक फुरकान अंसारी एवं सरफराज अहमद ने इन्हें कर्तव्यों एवं अधिकार का बोध करवाया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर साहाबुद्उीन अंसारी, मो हारुण मियां, सजदा बीबी, सहिना खातून, गंच्छु भंडारी, असगर अंसारी, महफूज अंसारी, मनोदी, हेंब्रम, सामलाल टुडू, विनय टुडू समेत कई सदस्य उपस्थित थे.