ग्राम प्रधानों ने की मासिक बैठक
प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधानों की एक मासिक बैैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने ने सर्व प्रथम बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान को बताया की गांव के जितने भी लोग वृद्धा पेंशन, विक्लांग पेंशन सहित अन्य पेंशन के लाभुक है उन्हें दो दिनों के अंदर आधार […]
प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधानों की एक मासिक बैैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने ने सर्व प्रथम बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान को बताया की गांव के जितने भी लोग वृद्धा पेंशन, विक्लांग पेंशन सहित अन्य पेंशन के लाभुक है उन्हें दो दिनों के अंदर आधार कार्ड अंचल कार्यालय में जमा करना होगा. यदि आधार कार्ड जामा नहीं किया जाता है तो पेंशन बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना सभी को दे देना आवश्यक है. उन्होंने राजस्व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया की वो अपने अपने क्षेत्र के वस्तु स्थिति की सूची तैयार कर अंचल कार्यालय में जमा करें. यहां तक की जंगल झाड़ की भी सूची तैयार किया जाय. मौके पर अंचल निरीक्षक इसमाइल टुडू, ग्राम प्रधान जिला अध्यक्ष अजीत दूबे, धनंजय प्रसाद सिंह, अब्दुल रजाक अंसारी, सतन कुमार मांझी, सिकंदर मियां, जियोनी सोरेन, महादेव पंडित, भुवनेश्वर हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे.————————-फोटो : 09 जाम 12,16