लक्ष्मी विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन उमड़ी भीड़
फोटो : 10 जाम 06 प्रवचन करते हितांशु जी महराज , 07 प्रवचन सुनते श्रोता प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के बड़बहाल गांव में आयोजित श्री श्री 1008 लक्ष्मी विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन हिमांशु जी महाराज ने भागवत कथा का वाचन करते हुए कहा की संपूर्ण पृथ्वी में भारत ही ऐसी भूमि है जहां धरती को […]
फोटो : 10 जाम 06 प्रवचन करते हितांशु जी महराज , 07 प्रवचन सुनते श्रोता प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के बड़बहाल गांव में आयोजित श्री श्री 1008 लक्ष्मी विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन हिमांशु जी महाराज ने भागवत कथा का वाचन करते हुए कहा की संपूर्ण पृथ्वी में भारत ही ऐसी भूमि है जहां धरती को मां का दर्जा दिया गया है. यह हम सबों के लिये गौरव की बात है. यह धरती राम, कृष्ण और बुध की भूमि है. इस धरती की कथा किसी भागवत की कथा से कम नहीं. इस भूमि की कथा करने मात्र से ही भक्ति रस का प्रवाह होने लगता है. यहां की माता भी धन्य है जिन्होंने इन देवताओं को जन्म दिया है. मैं अपने को धन्य मानता हूं जो मेरा जन्म इस पवित्र भूमि पर हुआ है. यह भूमि वीरों की भूमि है. यह वह भूमि जहां भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश कुरुक्षेत्र में दिया है. कथा में भाव-विभोर हुए श्रोताइस ठंड में भी श्रद्धालुओं का ताता तीसरे दिन भी लगातार लगा रहा. श्रद्धालु देर रात भागवत कथा का श्रवन करते रहे. कथा श्रवन मे परुषों से ज्यादा महिलाओं की तदाद अधिक रही. सुबह से ही परिक्रमा को लगती है भीड़. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ पड़ती है. कोई भक्त एक हजार बार फेरा लगा कर भक्ति की गंगा में स्नान कर रहे हैं तो कोई इससे भी अधिक बार फेरी लगा रहे हैं. कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेश तिवारी, रमेश ओझा, मृत्युंजय ओझा, सत्या नारायण तिवारी, कन्हैया ओझा समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.