दफादार व चौकीदारों ने की वेतन की मांग

विद्यासागर : झारखंड दफादार चौकीदार संघ करमाटांड़ कमेटी की बैठक रामजीत मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के राज्य सचिव कॉमरेड चिंतामणि मंडल मौजूद थे. उन्होंने बताया कि झारखंड में 412 थाना है. जिसमें करीब 40000 चौकीदार कार्यरत है. चौकीदार आज भी बंधवा मजदूर की तरह काम करने को मजबूर है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 3:41 AM

विद्यासागर : झारखंड दफादार चौकीदार संघ करमाटांड़ कमेटी की बैठक रामजीत मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के राज्य सचिव कॉमरेड चिंतामणि मंडल मौजूद थे. उन्होंने बताया कि झारखंड में 412 थाना है. जिसमें करीब 40000 चौकीदार कार्यरत है. चौकीदार आज भी बंधवा मजदूर की तरह काम करने को मजबूर है.

उन्होंने कहा कि चौकीदारों की समस्याओं पर किसी का कोई ध्यान नहीं है.चौकीदारों का कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक तंगी गयी है. बैठक में संघ के दस सूत्री मांगों से सीओ को अवगत कराने का निर्णय लिया गया.

मौके पर मकसूद अंसारी, इनाउल मियां, प्रभु राजवार, काली सिंह, अमरूल मियां, यमुना मिर्धा, मदन भंडारी, धीरेन सेन, गोवर्धन महतो, बलराम राय, लाल मुहम्मद, बुधन तुरी, मनोज तुरी, जयनारायण मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version