सीपीआइ का तीन व चार मार्च को फतेहपुर में सम्मेलन
फोटो: 11 जाम 12 बैठक में उपस्थित सीपीआई सदस्य प्रतिनिधि, कुुंडहित सिंचाई डाक बंगला मैदान में सीपीआइ के जिप की बैठक कॉमरेड भूतनाथ सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सांगठनिक चर्चा के साथ-साथ दिल्ली में केजरीवाल की जीत की समीक्षा की गयी. जिला सचिव गया प्रसाद पाल ने क हा की बैठक में […]
फोटो: 11 जाम 12 बैठक में उपस्थित सीपीआई सदस्य प्रतिनिधि, कुुंडहित सिंचाई डाक बंगला मैदान में सीपीआइ के जिप की बैठक कॉमरेड भूतनाथ सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सांगठनिक चर्चा के साथ-साथ दिल्ली में केजरीवाल की जीत की समीक्षा की गयी. जिला सचिव गया प्रसाद पाल ने क हा की बैठक में पार्टी के जिला सम्मेलन शाखा सम्मेलन का निर्णय लिया गया है. आगामी 3 एवं 4 मार्च को फतेहुपर में डॉ विशेश्वर खां सभागार में जिला सम्मेलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज भी देश में ईमानदार और सच्चे नेताओं की कद्र है. मौके पर कन्हाईमाल पहाडि़या, गौतम खां, विमल घोष, हर प्रसाद खां, दक्षिणेश्वर घोष, श्यामलाल टुडू, कालीपद राय, विनोद हांसदा, हुविश्वर सोरेन, गौर रवानी, सेनापति मुर्मू, महादेव हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.