16 फरवरी को जन कन्वेशन
कुंडहित. भाकपा माले के ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम इकाई झारख्ंाड की ओर से 16 फरवरी को रांची में जन कन्वेशन का आयोजन किया गया. जिसे लेकर जामताड़ा जिला की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. जिला कन्वेनर सुनील राणा, प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा, महिला कन्वेनर आशा मिर्धा, ममता राणा क्षेत्र में घूम-घूम कर […]
कुंडहित. भाकपा माले के ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम इकाई झारख्ंाड की ओर से 16 फरवरी को रांची में जन कन्वेशन का आयोजन किया गया. जिसे लेकर जामताड़ा जिला की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. जिला कन्वेनर सुनील राणा, प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा, महिला कन्वेनर आशा मिर्धा, ममता राणा क्षेत्र में घूम-घूम कर कॉमरेडों से संपर्क साध रहे हैं. कहा जन कन्वेशन में भूमि अधिग्रहण, बिल वापस लेने, कोल ब्लॉक नीलामी एवं खनन का निजीकरण को रद्द करने, वन एवं पर्यावरण विधेयक वापस करने, मनरेगा एवं खाद्य सुरक्षा पर हमला बंद करने, पारा शिक्षक, पारा मेडिकल, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का जल्द स्थायीकरण करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जन कन्वेशन का आयोजन किया गया है.