नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजुलाई 2014 से डीजल के दाम में गिरावट हो रही है. लेकिन आम जनों को इससे कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा. लाइन बस व टैंपुओं में भाड़ा नहीं बदला, वहीं स्कूली बस में किराये में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस बाबत अभिभावकों में भी रोष है. वे कहते हैं कि विद्यालयों के प्रबंधन ने बस भाड़े में कोई कटौती नहीं की है. शहर में कई निजी विद्यालय हैं जहां बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में बस का उपयोग किया जाता है. क्या कहते हैं अभिभावकलगातार डीजल का दाम घट रहा, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बस भाड़ा में कोई रियायत नहीं किया जा रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रबंध को अभिभावक के परेशानी से कोई लेना देना नहीं है.राजीव कुमार सिंह.प्रबंधन से कई बार भाड़े की कटौती की मांग किया गया. परंतु प्रबंधक टाल माटोल की रवैया अपनाते हुऐ सत्र समाप्ती तक भाड़े में किसी प्रकार की कटौती नहीं किया.सजल दत्ता विद्यालय प्रबंध द्वारा बस भाड़ा में काटौती नहीं करना दुर्भाग्य पूर्ण है. प्रबंधन को अविलंब डीजल की गिरती दाम को देखते हुये बस भाड़े में रियायत देना च्ख्सहिण्त्रये. प्रभात कुमार सिंह ने बताया की डीजल की मूल्य वृद्धी होने पर प्रबंधन द्वारा अविलंब बस किराया बढ़ाया जाता है. लेकिन डीजल के दामों में लगातार गिरवाट हो रही है. आहीं करना प्रबंधन का मनमानी है.क्या कहते है स्कूल के प्रबंधनस्थानीय डीएवी के प्राचार्य जीएन खान ने बताया की सिर्फ डीजल के दाम घटने से बस भाड़ा नहीं कम किया जा सकता है.————————-फोटो : 11 जाम 20,21,22,23.
डीजल का दाम घटा, स्कूली बस का नहीं
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजुलाई 2014 से डीजल के दाम में गिरावट हो रही है. लेकिन आम जनों को इससे कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा. लाइन बस व टैंपुओं में भाड़ा नहीं बदला, वहीं स्कूली बस में किराये में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस बाबत अभिभावकों में भी रोष है. वे कहते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement