ओके :: सज्जन व्यक्ति भगवान के समान : हितांशु महाराज
प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड के बड़बहाल गांव में आयोजित श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण यज्ञ के चौथे दिन हितांशु जी महाराज ने भागवत कथा कही. उन्होंने कहा की सज्जन व्यक्ति साक्षात भगवान के समान होता है. हम मानव को चाहिए कि वे सज्जनों के साथ रहे. उन्होंने कहा कि प्रभु का नाम जिस रूप से लिया जाये वे […]
प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड के बड़बहाल गांव में आयोजित श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण यज्ञ के चौथे दिन हितांशु जी महाराज ने भागवत कथा कही. उन्होंने कहा की सज्जन व्यक्ति साक्षात भगवान के समान होता है. हम मानव को चाहिए कि वे सज्जनों के साथ रहे. उन्होंने कहा कि प्रभु का नाम जिस रूप से लिया जाये वे कल्याण करते हैं. कार्यक्रम के सफल संचालन मंे कन्हैया ओझा, रमेश ओझा, सत्या नारायण तिवारी, देवेंद्र नाथ तिवारी, कुंदन तिवारी, दलगोविंद रजक, अशोका ओझा आदि ने अहम भूमिका ने निभायी. …………………फोटो: 11 जाम 08 उपस्थित महिलायें, 09 प्रवचन सुनाते महाराज हितांशु जी