एनआरएलएम तहत तीन पद के लिए परिक्षार्थियों से लिया गया साक्षात्कार
फोटो : 12 जाम 05 साक्षातकार लेते उपायुक्त 06 सभागार में उपस्थित परिक्षार्थिनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एनआरएलएम के तहत तीन पद के लिये परिक्षार्थियों से साक्षात्कार लिया गया. तीन पद में जिला को-ऑर्डिनेटर के लिए कुल 25 आवेदन आये. जिसमें 15 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके.एमआइएस को-ऑर्डिनेटर के […]
फोटो : 12 जाम 05 साक्षातकार लेते उपायुक्त 06 सभागार में उपस्थित परिक्षार्थिनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एनआरएलएम के तहत तीन पद के लिये परिक्षार्थियों से साक्षात्कार लिया गया. तीन पद में जिला को-ऑर्डिनेटर के लिए कुल 25 आवेदन आये. जिसमें 15 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके.एमआइएस को-ऑर्डिनेटर के लिये 11 आवेदन आया. जिसमें 05 परिक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिये कुल 46 आवेदन आये जिसमें 20 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, डीटीओ विजय कुमार गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या सहित अन्य उपस्थित थे.