शिक्षकों को दिया दो दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण
फोटो: 12 जाम 12 बीआरसी नाला में प्रशिक्षण का अवलोकन करते बीइईईओ मर्शिला सोरेन प्रतिनिधि, नाला प्रखंड संसाधन केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित दो दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. बुधवार को बीइइओ मर्शिला सोरेन ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया. शिविर में तारकनाथ साधु एवं साधन कुमार राणा ने शिक्षकों […]
फोटो: 12 जाम 12 बीआरसी नाला में प्रशिक्षण का अवलोकन करते बीइईईओ मर्शिला सोरेन प्रतिनिधि, नाला प्रखंड संसाधन केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित दो दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. बुधवार को बीइइओ मर्शिला सोरेन ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया. शिविर में तारकनाथ साधु एवं साधन कुमार राणा ने शिक्षकों को बुनियाद की गतिविधि एइपी कार्यक्रम, बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ाने, सरल तरीके से गणितीय समझ विकसित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया. बीआरसी भवन में 40 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था. बच्चांे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. अवसर पर सरस्वती दास, निर्मल कुमार सिंह, विश्वनाथ साधु, संजय कुमार झा, राधेश्याम पाल, मनोहर माजी, रविशंकर पाठक, वकील हांसदा, विशेश्वर रजक, बैद्यनाथ पाल समेत करीब चालीस शिक्षकों ने भाग लिया.