ओके :’: खलिहान में लगी आग
नारायणपुर . थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव के एक खलिहान में बुधवार की रात आग लग गयी. इससे हजारोंं का घान जलकर राख हो गया. धीरेन महतो के खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी की कुछ कर पाते इसके पहले ही आग ने धान व पुआल को जला दिया. […]
नारायणपुर . थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव के एक खलिहान में बुधवार की रात आग लग गयी. इससे हजारोंं का घान जलकर राख हो गया. धीरेन महतो के खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी की कुछ कर पाते इसके पहले ही आग ने धान व पुआल को जला दिया. पीडि़ता ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.